अतिक्रमण हटाने के खिलाफ फुटपाथ दुकानदारों का धरना प्रदर्शन
संतोष कुमार /लातेहार
लातेहार : जिला मुख्यालय में शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन द्वारा बुलडोजर का उपयोग किया गया। वहीं, दूसरी ओर अतिक्रमण से विस्थापित दुकानदारों ने समाहरणालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया। अंचलाधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो और नगर प्रशासक राजीव रंजन के निर्देशानुसार 24 घंटे के भीतर मुख्य पथ सहित अन्य सड़कों से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।प्रशासन द्वारा कार्रवाई के तहत थाना चौक के आसपास कई दुकानों को हटाया गया। बुलडोजर की कार्रवाई शुरू होते ही कुछ दुकानदारों ने स्वयं ही अपना अतिक्रमण हटा लिया। हालांकि, फुटपाथ दुकानदारों ने रोजगार छिनने का हवाला देते हुए विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी दुकानदारों का कहना है कि बिना वैकल्पिक व्यवस्था के उनकी दुकानें हटाई जा रही हैं, जिससे उनका परिवार आर्थिक संकट में आ जाएगा।
दुकानदार किरण चंद्रवंशी, महेश प्रसाद, और दिनेश प्रसाद ने कहा कि प्रशासन ने 24 घंटे के भीतर दुकान हटाने का नोटिस दिया, लेकिन वैकल्पिक रोजगार या पुनर्वास की कोई व्यवस्था नहीं की गई। प्रदर्शनकारी दुकानदारों ने सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि एक ओर फुटपाथ विक्रेताओं को पहचान पत्र और ऋण प्रदान किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर उनकी दुकानों को हटाकर उनके जीविकोपार्जन को समाप्त किया जा रहा है।धरना में मुकेश कुमार, करण कुमार, पवन कुमार, फिरोज कुमार, विनय ठाकुर, सीमा देवी, सुरजु विधवा, विष्णु साहू, चंदन गुप्ता, संजय प्रसाद और अंकित कुमार सहित कई लोग शामिल थे। प्रदर्शनकारियों ने जिला प्रशासन से अपील की कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से पहले फुटपाथ दुकानदारों के पुनर्वास की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।