संविधान दिवस मनाने की तैयारी पूर्ण, 26 नवंबर को मानेगा संविधान दिवस
लातेहार /बारियातू। प्रखंड के नचना ग्राम स्थित टोंगरी सरना पड़हा भवन परिसर मे आगामी 26नवम्बर को संविधान निर्माण दिवस मनाने को लेकर रविवार को बैठक की गई। बैठक का अध्यक्षता अरुण कुमार राम व संचालन राजू रामवृक्ष लोहरा ने किया। बैठक मे आगामी 26 नवंबर मंगलवार को एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय संवैधानिक,समाजिक कार्यशाला व सेमिनार को सफल आयोजन को लेकर विशेष चर्चा की गई। वहीं सर्वसम्मति से विधि व्यवस्था बनाने व कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रणनीति व रूप रेखा तैयार कर ली गई है। कार्यक्रम मे सभी पंचायत प्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्त्ता सहित सभी समुदाय के सामाजिक कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक लोगों को उपस्थित होने की अपील की है। मौके पर अजय कुमार राम प्रखंड अध्यक्ष रविदास समाज, दीपक कुमार लोहरा ,मुन्ना राम, मनोज लोहरा, मुकेश लोहरा,सुनील कुमार तुरी,सुरेंद्र मेहरा सहित कई लोग मौजूद थे।