प्रखंड में होने वाले मतदान को लेकर मतदानकर्मियों को लातेहार से हेलिकॉप्टर के द्वारा महुआडांड़ लाया गया
सहजाद आलम /महुआडांड़
सोमवार को मिडिल स्कूल रेगाइ, पुलिस ट्रेनिंग स्कूल नेतरहाट, मिडिल स्कूल चटकपुर, मिडिल स्कूल ओरसा, पुलिस पिकेट बांसकरचा, हुरमुंडा टोली ग्राउंडऔर कुरुंद ग्राउंड में बनाए गए अस्थाई हेलीपैड पर उतारा गया।
भारी सुरक्षा के बीच मतदान कर्मियों को इंटरमीडिएट इंस्टाल रूम में पहुंचाया गया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हेलीपैड पर एसडीपीओ शिवपूजन बहेलिया और थाना प्रभारी अवनीश कुमार मौजूद थे। वही सभी जगहों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई थी।lसाथ ही पूरे प्रखंड में शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव संपन्न कराने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किया गया है। इसके साथ ही पूरे प्रखंड की सुरक्षा कड़ी कर दी गई । पूरे प्रखंड क्षेत्र के प्रत्येक चौक-चौराहों एवं संवेदनशील जगहों पर पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बल की विशेष तैनाती की जा रही है एवं सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है।