मो० मुमताज
चंदवा। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए लगभग डेढ़ टन अवैध कोयला लदा ट्रैक्टर को जप्त किया है। प्रशासन को गुरुवार रात्रि लगभग डेढ़ बजे सूचना मिली थी कि ट्रैक्टर पर अवैध कोयला ले जाया रहा है। स्थानीय प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर को कोयले के साथ पुरना टोली के पास से जप्त किया गया। चालक ने प्रशासन को बताया कि बालूमाथ से लोहरदगा जाने वाली मालगाड़ी को रास्ते में रुकने पर उस मालगाड़ी से कोयला को उतारा जाता था और ट्रेक्टर पर लाद कर ईट भट्ठा में पहुंचाया जाता था। पकड़े गए चालक दशरथ महतो, पिता- स्वर्गीय प्रेमा महतो ग्राम- नावा टोली थाना- चंदवा जिला- लातेहार द्वारा स्थानीय प्रशासन को बताया गया कि ट्रैक्टर का मालिक और चालक में ही हूं।
चंदवा पुलिस ने कांड संख्या 65/24 के तहत मामला दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेज दिया है ।

जंगली हाथी फिर आ धमका घर गिराया अनाज भी किया चट

चंदवा। थाना क्षेत्र अंतर्गत मालहन पंचायत के सेकलेतेरी गांव में शुक्रवार की अहले सुबह जंगली हाथी ने उत्पात मचाया है। हाथी ने महेंद्र भगत के घर को नुकसान पहुंचाया है। घर मे रखा अनाज खा गया। भुक्तभोगी ने बताया कि हमलोग अपने घर मे सोये हुए थे अचानक सुबह करीब 3 बजे जंगली हाथी आ धमका और मेरे घर को तोड़ फोड़ कर दिया। हम सपरिवार किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भागे। घटना की जानकारी मिलते ही भुक्तभोगी परिवार से मिलकर माल्हन पंचायत मुखिया जतरू कुमार मुंडा ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया। बताते चलें कि यह अकेला हांथी जो बीते कई वर्षों से अपने झुंड से बिछड़ गया था साल में दो से तीन बार मालहन पंचायत के कुछ गांवों में अचानक आ धमकता है और तोड़ फोड़ शुरू कर देता है और घर में रखे अनाज को चट कर जाता है