युवती को जान से मारने के नियत से कई बार चाकू मारने का निशान है
मामले मे एक महिला को पुलिस ने गिरफतार कर पुछताछ कर रही है
गंभीर रूप से घायल युवति ने दो लोगो को पहचान कर पुलिस को बता चुकी है
चतरा /प्रतापपुर पुलिस ने शनिवार को थाना क्षेत्र के उगरमाचा जंगल से घायल विवाहिता युवती को बरामद किया।युवती को घायल अवस्था में प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ति किया गया,जहां पर युवती के शरीर पर अधिक जख्म एवं नाजुक स्थिति होने के कारण उसे बेहतर ईलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया।घायल युवती की पहचान बिहार के औरंगाबाद जिला ग्राम मदनपुर गांव के कुसुम कुमारी(23)पिता भोला यादव के रूप में बतायी गई है। इस संबंध में थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने बताया कि शनिवार को सूचना मिली की उगरमाचा जंगल में घायल अवस्था में युवती पड़ी हुई है। जिसके बाद पुलिस ने घायल को कब्जे में लेकर ईलाज के लिए भेज दिया है ।घायल युवती के शरीर पर कई स्थानो पर कई बार चाकू से हमला किया गया है। तथा हमलावर मृत समझकर उसे छोड़कर भाग गया।घटना के संबंध में घायल से पूछने पर बतायी की घटना में दो लोग शामिल थे। घटना को लेकर एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है ।जल्द ही घटना में संलिप्त लोगो को गिरफ्तार किया जाएगा।