मनिका थाना क्षेत्र के नामुदाग से ऑक्सीजन सिलेंडर लदा पिकअप ट्रक की अज्ञात चोरों ने दिन गुरुवार की रात्रि चोरी कर ली पिकअप ट्रक के चालक संतोष नायक ने बताया कि प्रतिदिन के भाती पिकअप ट्रक को अपने घर के पास लगाकर घर में सोए हुए थे सुबह उठकर पिकअप ट्रक लेकर रांची जाना था परंतु पिकअप ट्रक का अज्ञात चोरों ने रात्रि में ही चोरी कर ली उन्होंने बताया कि पिकअप ट्रक में खाली ऑक्सीजन का सिलेंडर 45 पीस लोड था पिकअप ट्रक के ड्राइवर संतोष नायक ने पिकअप ट्रक का चोरी की सूचना लिखित रूप से मनिका थाना को दिया वही मनिका थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा ने आवेदन प्राप्त करने के बाद कहे की मनिका पुलिस प्रशासन पिकअप ट्रक चोरी की घटना में सनलिप्त लोगों की पहचान कर रही है बहुत जल्द चोरी की घटना का खुलासा किया जाएगा इसके लिए मनिका पुलिस प्रशासन टेक्निकल सेल का भी सहारा ले रही है चोरी की गई पिकअप ट्रक का नंबर JH03L 1469 है