बेसरा गांव मे एक एकड़ मे लगे गांजा की खेती को पुलिस ने किया नस्ट
लातेहार /बारियातू। पुलिस ने गुरुवार को शिबला पंचायत के बेसरा गांव मे अभियान चलाकर 1 एकड़ भूमि पर फैली अवैध गांजा की खेती को नष्ट किया। बारियातू थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि बालूमाथ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी बिनोद ने रवानी के गुप्त सूचना के आधार पर एक विशेष छापामारी दल का गठन कर बेसरा गांव मे अवैध गांजा की खेती को पुलिस द्वारा डंडा से पीटकर नष्ट किया गया आगे थाना प्रभारी ने बताया की मादक पदाथों, जैसे गांजा या पोस्ता की खेती करना कानून अपराध है। अगर कोई इस तरह की गतिविधियों में शामिल पाया गया व सहयोग करता पकड़ा गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी। छपामारी दल मे थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.