दोस्तो अभी शेयर करें

30 अप्रैल की रात झारखंड- छत्तीसगढ सीमा कन्ट्रेकशन साईड के मुंशी अयुब खान के हत्या मे संलिप्त पांच लोगों को पुलिस ने पकड़ा⋅,भेजा जेल

सतेन्द्र यादव और सुरजनाथ यादव की निशानदेही पर लेवी की राशी उक्त दोनो के घरो से 52 हजार रूपए जप्त किया गया। कुछ घमकी भरा पर्ची और घटना में इस्तेमाल हुए मोबाइल फोन भी जप्त किए गए है।

सहजाद आलम /महुआडांड़

30 अप्रैल की रात झारखंड- छत्तीसगढ सीमा क्षेत्र स्थित झारखंड के लातेहार जिला अंतर्गत प्रखंड महुआडांड़ के पंचायत ओरसा में रोड कन्ट्रेकशन साईड के मुंशी अयुब खान की बेरहमी से गोली मारकर कि गई हत्या और दूसरे कन्ट्रेकशन साईड के खड़े एक जीसीबी और ग्रेडर मशीन में आगजनी की घटना को प्रतिबंधित संगठन माओवादी के कुंदन खेरवार और उसके महुआडांड़ के स्थानीय सहयोगयों के द्वारा अंजाम दिया गया था। इस घटना का उद्भेदन मंगलवार को महुआडांड़ पुलिस के द्वारा प्रेस कांफ्रेंस कर किया गया। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि लातेहार पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार एवं एसडीपी शिवपुजन बहेलिया के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाया गया। इस घटना में शामिल कुंदन खेरवार के पांच सहयोगी की गिरफ्तारी कि गई है। इस घटना में संलिप्त दूरूप पंचायत के सतेन्द्र यादव, सुरजनाथ यादव, राजेन्द्र यादव, कृष्णा यादव एवं प्रसाद यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इन सभी द्वारा ओरसापाठ में हुई कन्ट्रेकशन साईड के मुंशी अयुब अहमद कि हत्या और जीसीबी एवं ग्रेडर मशीन में आग लगाने की घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार किया गया है। सतेन्द्र यादव और सुरजनाथ यादव की निशानदेही पर लेवी की राशी उक्त दोनो के घरो से 52 हजार रूपए जप्त किया गया। कुछ घमकी भरा पर्ची और घटना में इस्तेमाल हुए मोबाइल फोन भी जप्त किए गए है। पूर्व में रोड कंस्ट्रक्शन में लेवी के लिए कुंदन खेरवार ने इन्ही सहयोगी के माध्यम से धमकी भरा पर्चा दिया था। अन्य ठेकेदारो को भी लेवी के लिए धमकी भरा पर्चा दिया गया था तथा लेवी की राशी भी प्राप्त कि गई थी। इस छापामारी अभियान में पुआनि इन्द्रदेव राजवार, पुआनि बंधन तिर्की और अरविंद होंरेंज साथ महुआडांड सशस्त्र बल शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *