बारियातू में किसानों के साथ पायनीयर कम्पनी ने निकला विजय जुलुस
लातेहार /बारियातू। प्रखण्ड मुख्यालय से फूलसु मोड़ होते हुए टीवीएस शोरूम तक कृषको के साथ विजय जुलुस निकाला गया जहाँ पायोनियर बीज कंपनी द्वारा विजय जुलुस मे शामिल किसानों को गुणवत्ता के बारे मे जानकारी दिया गया। वहीं पायनियर 27 पी 37 धान के पैदावार गुणवत्ता और किसानों को बेहतर आमदनी के बारे में बताया गया । पायोनियर धान के पैदावार और गुणवत्ता के बारे बताया की धान की बाली लंबी होती है तथा वजनदार दाने होते हैं। गाथन ज्यादा होता है। इसकी चावल खाने में अन्य धान के तुलना बेहतर स्वादिष्ट होता है। और यह अन्य धान के अपेक्षा ज्यादा से ज्यादा पैदावार देती है। इसे सिर्फ झारखंड में ही नहीं बल्की पुरे क्षेत्र के सभी राज्यों के किसान पसंद करते हैं और किसान इस धान को अपने दो नंबर और एक नंबर खेत पर लगाते हैं। ज्यादा से ज्यादा उत्पादन पाते हैं इसीलिए कहते हैं। डंके की चोट पर पायनियर 27 पी 37 धान जैसा कोई नहीं। मौक़े पर जुलूस में लातेहार जिला के अधिकारी क्षितिज कुमार एमडीआर राहुल कुमार, लाल बाबू गुप्ता,विकास कुमार सिंह, महेंद्र उरांव, सफीक अंसारी सुनील कुमार सहित सैकड़ो किसानो ने भाग लिया।