महुआडांड़ से कुंभ स्नान के लिए तीर्थ यात्रियों जत्था रवाना
सहजाद आलम /महुआडांड़
स्थानीय दुर्गा बाड़ी परिसर महुआडांड से कुंभ स्नान के लिए तीर्थ यात्रियों का जत्था रवाना।महुआडांड भाजपा दुर्गा बाडी मंदिर के पूजारी पंडित सर्वेश पाठक, महुआडांड हिन्दू महासभा के मंत्री राजू कुमार आदि ने तीर्थ यात्रियों को शुभकामनाएँ देकर तीर्थ यात्रा के लिए किया रवाना।