दोस्तो अभी शेयर करें

महुआडांड़ नेतरहाट मुख्य मार्ग पर ग्राम आराहंस के समीप पिकअप वाहन के चपेट में आने से दो महिलाओं की हुई मौत

तेज रफ्तार की कहर ने ली दो महिलाओं की जान

पिकअप वाहन ने दो महिलाओं को कुचला, मौके पर ही दोनों की मौत,एक ही परिवार की थी दोनो महिलाएं

इस दर्दनाक घटना के बाद परिवार समेत गांव में छा गया मातम

नाराज ग्रामीणों ने किया 2 घंटे तक नेतरहाट महुआडांड़ मुख्य मार्ग को किया जाम,प्रशासन के आश्वासन के बाद खुला जाम

मामला नेतरहाट थाना क्षेत्र के आराहंस ग्राम का है

मोहम्मद सहजाद आलमम/हुआडांड़ नेतरहाट

नेतरहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम आराहंस के समीप अनियंत्रित पिकअप वाहन ने सड़क किनारे बैठी दो महिलाओं को कुचल डाला।जिससे मौके पर ही दोनो महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जो कि दोनों एक ही परिवार के लोग थे।मृतक महिलाओं की पहचान सुषमा एक्का और पुष्पा एक्का के रूप में हुई है दोनों रिस्ते में ननद और भाभी लगती हैं।जानकारी के अनुसार आराहंस गांव निवासी पुष्पा एक्का और सुषमा एक साथ साप्ताहिक बाजार जाने के लिए घर से निकली थी। दोनों महिलाएं सड़क के किनारे बाजार जाने के लिए गाड़ी का इंतजार कर रही थी, इसी दौरान नेतरहाट की ओर से एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सड़क किनारे वाहन का इन्तजार कर रही दोनों महिलाओं को कुचल डाला। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों महिलाओं की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि इस दर्दनाक घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा इसके विरोध में नेतरहाट- महुआडांड़ मुख्य सड़क को जाम कर दिया।वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद नेतरहाट थाना प्रभारी अभिषेक सिंह और महुआडांड़ थाना प्रभारी मनोज कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों द्वारा सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाया बुझाया जा रहा था कि जाम को हटाया जाए परन्तु ग्रामीण घटना के विरुद्ध विरोध प्रदर्शन करते रहे। ग्रामीणों की मांग थी कि रास्ते पर चलने वाले गाड़ियों की रफ्तार पर भी अंकुश लगाया जाए।मृतक के परिजनों को तत्काल मुआवजा और नौकरी दी जाए।जिसके बाद अधिकारियों ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि सरकारी प्रावधान के तहत जो भी हो सकेगा वह मृतक के परिजनों को दिया जाएगा।
आश्वासन के बाद जाम हटाया गया।तब जाकर पुलिस प्रशासन ने मृतक महिलाओं के शव को कब्जे में लिया गया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लातेहार भेज दिया है।वहीं इस घटना के बाद परिवार समेत पुरे गांव में मातम का माहौल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *