दोस्तो अभी शेयर करें

सहजाद आलम /महुआडांड़

महुआडांड़ प्रखंड के दुरूप पंचायत अंतर्गत दौना गांव में भीषण जल संकट ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। गांव में मात्र एक चापाकल है।जिस पर 25 से 30 घरों के लोग निर्भर हैं। गर्मी की शुरुआत के साथ ही यह चापाकल पानी कम देने लगा है, जिससे हालात और गंभीर हो गई है ग्रामीण एर्नियुस बृजिया, अरविंद बृजिया, ज्योति तेलरा, विलियम बृजिया, लोरेंस बृजिया, बसीर अंसारी, लालचंद बृजिया, नसरुद्दीन अंसारी, जब्बार अंसारी आदि ने बताया कि पानी की समस्या हर साल गर्मी में विकराल रूप ले लेती है।लेकिन इस बार स्थिति और भी खराब है। महिलाएं और बच्चे दूर-दराज के चापाकलों से पानी लाने को मजबूर हैं, जिससे उनकी दिनचर्या प्रभावित हो रही है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द समाधान निकालने की मांग की है। उनका कहना है कि यदि समय रहते पानी की उचित व्यवस्था नहीं हुई, तो हालात और भी भयावह हो सकते हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और प्रशासन से अपील की गई है कि जल्द से जल्द नई जलापूर्ति व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *