पानी की बूंद बूंद के लिए तरस रहे लोग मूकदर्शक खड़ा पड़ा है जालमीनार
मो० ममता
चंदवा। प्रखंड मुख्यालय क्षेत्र अंतर्गत मालहन नवाटोली मे चोरो ने आतंक मचा रखा है जिसे शुध्द लेने वाला कोई नही है । बता दे की राज्य सरकार के महत्वपूर्ण योजना मे से एक हर घर नल जल योजना है । गाव मे लगे सोलर हो या सिन्टेक्स हो या नल का भाग सभी चोरो ने चोरी कर सिर्फ लोहे के एंगल बचा हुआ है ताजा मामला मालन पंचायत के नवाटोली जाने वाले कच्ची सड़क में भंडार टोली के बगल में एक जल नल योजना का कंकाल रूपी लोहे का एंगल सिर्फ खड़ा है मल्हन पंचायत के ग्रामीणों से जब इस बात में जानकारी लिया गया तो उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व सौर ऊर्जा द्वारा संचालित जल नल पानी का टंकी लगा हुआ था लेकिन चोरों के द्वारा सोलर प्लेट और सिंटेक्स की चोरी कर लिया गया है इससे ज्ञात होता है कि चंदवा क्षेत्र के ग्रामीण क्षेत्रों में चोरों का मनोबल आसमान में है