दोस्तो अभी शेयर करें

बरवाडीह मे नल जल योजना से नहीं मिल रहा पानी, लोगो में रोश

अकरम अंसारी /बारवाडीह

बरवाडीह (लातेहार) : बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के 15 पंचायतो में जल जीवन मिशन के तहत घर-घर नल जल योजना संवेदक द्वारा एक साल पूर्व से जलमिनर का चालू है, लेकिन अभी तक ग्रामीणों के घर तक सुचारू रूप से पानी नहीं पहुंच पाया। इससे ग्रामीणों में भारी रोश देखा जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि संवेदक द्वारा जलमीनार लगाकर छोड़ दिया गया। कहीं-कहीं कुछ घरों में सिर्फ नाम के सिर्फ कनेक्शन कर दिया गया है। वही केड़ पंचायत के कुछ ऐसे गांव या टोला में हाथी की दांत की तरह जल मीनार खड़ी दी खाई दे रही है और कहीं-कहीं टोला में जल मीनार का पानी सड़क पर बह रहा है। लेकिन किसी प्रतिनिधि या संवेदक को ध्यान नहीं है। केड़ के बगाई टोला, चटनाही टोला, लुकूमखाड़, नानीझरिया, चुटीखाड़, मतनाग, ग्राम रबदी, जिसमें ग्राम-गाड़ी के बगाई टोला के शिकायतकर्ता ग्रामीण सहिया सरिता देवी, आशा कुमारी सिंह, चिंता देवी, रॉन्की देवी, आनंदी देवी, शीतल देवी, मनिता देवी, दुखनी देवी, शिला देवी, उर्मिला देवी, मुनि देवी, सोहरी देवी, अनीता देवी, अनिल सिंह, पप्पू सिंह, रविन्द्र सिंह, रघुनाथ सिंह और जिला उपाध्यक्ष झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के पुनीत सिंह सहित अन्य ग्रामीणों का कहना है कि हम सभी बगाई टोला में तीस घरों के बीच जलमीनार तो बना दी गई है, लेकिन अभी तक हम लोगों के घर-घर तक पानी नहीं पहुंच पाया है। ग्रामीणों ने जिले के उपायुक्त, प्रखंड प्रशासन और पीएचडी विभाग के अधिकारियों से सुचारू रूप से जल मीनार चालू करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *