दोस्तो अभी शेयर करें

मुहर्रम को लेकर छिपादोहर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई सम्पन्न

अकरम अंसारी /बारवाडीह 

बरवाडीह (लातेहार): मुहर्रम पर्व में शांति व्यवस्था कायम रखने तथा आपसी भाईचारे के साथ शांति सौहार्द और वातावरण में मुहर्रम को मानने को लेकर शनिवार को छिपादोहर थाना परिसर में अंचलाधिकारी मनोज कुमार के अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। जहां थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह समेत कई अन्य पुलिस पदाधिकारी और स्थानीय जनप्रतिनिधि,शांति समिति की सदस्यों व थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले विभिन्न अखाड़ों के ताजिदारो शामिल हुए जहां अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने उपस्थित मुहर्रम कमिटी के लोगों को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आपसी भाईचारे शांति सौहार्द पूर्ण वातावरण में मिलजुल कर खुशियां मनाने का निर्णय लिया गया। वहीं थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह ने कहां कि थाना क्षेत्र में मुस्लिम धर्मावलंबियों की त्योहार मुहर्रम पर्व में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। शोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जाएगी।किसी भी तरह की भड़काऊ गाना भाषण नहीं बजाने का निर्देश दिया गया। शरारती तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी। उन्होंने कहां कि पूर्व की तरह निर्धारित रुट से ही ताजिया जुलूस और सप्तमी की चादर जुलुस निकाली जाएगी। किसी तरह की परेशानी होने पर छिपादोहर पुलिस सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है।किसी भी तरह की परेशानी होने पर त्वरित थाना को सुचना देने का काम करें कमिटी के लोगों को मुहर्रम की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुआ। जहां आपस में सभी लोग मिलजुल कर मुहर्रम की त्योहार मनाने का निर्णय लिया गया।इस दौरान छिपादोहर थाना क्षेत्र के जनप्रतिनिधि गणमान्य लोग मुहर्रम कमिटी के पदाधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *