बारियातू के सभी पंचयात भवनो मे शोशल ऑडिट का पंचायत स्तरीय जन सुनवाई की गई
बारियातू। प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत साल्वे,बारियातु, डाढा ,फूलसु, बालुभांग, गोनिया ,शिबला, अमरवाडीह व टोटी सभी पंचायतों मे महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार अधिनियम के तहत (शोशल ऑडिट )समाजिक अंकेक्षण व पंचायत स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित की गई। जहाँ संबन्धित पंचायत के सभी गांव से आए मामलो का मनोनित ज्यूरी मेम्बर सुनवाई की. इस कार्यक्रम के तहत जॉब कार्ड नवीकरण, नया जॉब कार्ड निर्गत करना. काम मांग आवेदन, विभिन्न कार्यों के अधुरे दस्तावेज, व बागवानी के गुणवता से संबन्धित मामलो पर जनसुनवाई की गई। जॉब कार्ड का नवीकरण व नये जाब कार्ड निर्गत करने के लिए रोजगार सेवक को पन्द्रह दिन के अंदर बनाने का निर्देश दिया गया .आम बागवानी के गुणवता के मामले में लाभुक को पंद्रह दिन के अंदर गुणवता सुधारने के साथ पांच-पांच सौ रुपये जुर्माना देने का निर्देश दिया गया. मजदूर को काम मांग करने पर दस दिन के अंदर काम मुहैया कराने व अधुरे दस्तावेज के संबंध में दस दिन के अंदर सुधारने के साथ प्रति दस्तावेज पचास रुपये जुर्माना किया गया। साल्वे पंचायत के गुरु सालवे गाँव मे आयोजित पंचायत स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी, कृष्णा तिर्की, सोनु प्रजापति, व निलू देवी को ज्यूरी मेम्बर बनाया गया. इसी प्रकार सभी पांचयतों मे जन सुनवाई की गई. जिन्होंने उपरोक्त मामलो पर जनसुनवाई करते हुए महत्वपूर्ण निर्णय दिए. इस दौरान प्रखण्ड से मनोनित पर्यवेक्षिका शशि पूनम कुजूर मौजूद रही, .प्रखंड विकास पदाधिकारी सह सीओ नंद कुमार राम इस कार्यक्रम के निरिक्षण मे पहुंचे व कई आवश्यक निर्देश दिया. मौके पर रोजगार सेवक सुरेंद्र पासवान, स्वयं सेवक महावीर उरांव शोशल ऑडिटर विजय कुमार ,शंभु कुमार, नागेन्द्र सिंह बब्लु पासवान सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।