पंचायत कमिटि का हुआ गठन,जगन्नाथ नायक बने अध्यक्ष सचिव बने अतहर अंसारी
सहजाद आलम /महुआडांड़
महुआडांड़ प्रखंड के दुरूप पंचायत के ग्राम मौनाडीह में जे एम एम के लातेहार जिला संयोजक लाल मोती नाथ शाहदेव के निर्देशानुसार बुधवार को पंचायत स्तरीय कमेटी का गठन किया गया।बैठक की अध्यक्षता पूर्व जिला परिषद सदस्य इग्नेशिया केरकेट्टा के के द्वारा कि गई। जहां सर्वसम्मति से पंचायत अध्यक्ष के रूप में जगन्नाथ नायक , उपाध्यक्ष तोबियस ब्रिजिया, सचिव अतहर अंसारी, कोषाध्यक्ष शहीद गिद्ध का चयन किया गया मौके पर जे एम एम युवा मोर्चा के पूर्व जिला युवा जिला सचिव परवेज़ आलम, पूर्व सदर सह समाजसेवी परवेज़ आलम, पूर्व जिला परिषद् सदस्य इग्नेशिया केरकेट्टा,पूर्व युवा प्रखंड अध्यक्ष सैफ अली, पूर्व युवा उपाध्यक्ष प्रवीन कुजूर, राजू कुजूर, अहिया अंसारी, दयावंती तिर्की, अली असगर समेत जेएमएम के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।