मो० मुमताज
चंदवा। डायट लातेहार के निर्देश पर उत्क्रमित उच्च विद्यालय दामोदर के संकुल संसाधन केंद्र के प्रांगण में कामता संकुल स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता कार्यक्रम का संचालन संयुक्त रूप से सीआरपी के दीपक कुमार एवं विकास कुमार कर रहे थे, इसमें लातेहार से डायट पदाधिकारी उमा सिंह, शंकर उरांव, मेधा रानी, विनय कुमार उपस्थित थे।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंचायत समिति सदस्य अयुब खान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए छात्र छात्राओं से कहा कि आप जो भी सिखे जानते हैं उसे बनाकर यह समय है दिखाने की, जैसे समय निकाल कर घर के मां की काम में आप हांथ बटांते हैं वैसे ही पढ़ाई के साथ साथ ऐसे प्रतियोगिता में भी शामिल होकर खेल खुद पेंटिंग जैसे कार्य कर अपनी बेहतर प्रदर्शन दिखाएं, आप भी खुब मेहनत लगन से पढ़ाई कर शिक्षक, डीसी, एसपी बनकर अपने परिवार गांव का रौशन करें, कलम किताब आपके जिवन का एक अंग है।
तुरीसोंत के प्राध्यापक विजय पासवान ने कहा कि यह समय है आप जो भी स्कूल में सीखें हैं व हुनर है उसे दिखाकर आप अपने स्कूल का नाम रौशन करें ताकि लोग आपको जाने की आप स्कूल में बेहतर करते हैं, आप यह दिखाकर आज बता दें कि हमारी सरकारी स्कूल भी प्राइवेट स्कूल से कम नहीं है।
इसमें मुखिया नरेश भगत ने भी अपने विचार रखे।
संकुल कामता अन्तर्गत सभी कोटी के विद्यालय के छात्र छात्राओं के बीच पेंटिंग,प्राकृतिक सौंदर्य पर आधारित कविता वाचन, क्विज एवं निबंध की प्रतियोगिता की गई जिसमें वर्ग 1 – 2 पेंटिंग प्रतियोगिता, प्राकृतिक सौंदर्य पर, 3 – 5 कविता वाचन, 6 – 8 क्वीज , 9 – 12 निबंध व समय का महत्व पर छात्र छात्राओं के बीच प्रतियोगिता करवाया गया। प्रतिभागी विद्यालय – उ0म0वि चटुआग, उ0प्रा0वि परहिया टोला, उ0प्रा0वि बेलवाही, राजकीय मध्य विद्यालय कामता, उ0प्रा0वि चिरोखाङ, उ0प्रा0वि परसाही, प्रा0वि हिसरी, उ0प्रा0वि पाहनटोना हिसरी, उ0प्रा0वि जोब्या, उ0प्रा0वि सदाबह, प्रा0वि-अम्बाटांड़, उच्च विद्यालय दामोदर, उ0म0वि नगर, उ0प्रावि तिलैयादामर, उ0म0वि चकला, उ0प्रा0वि पडुआ हरैया, उ0प्रा0वि तुरीसोत, उ0प्रा0वि-अरंडिया टांड़ समेत कई स्कूलों के सैंकड़ों छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर लातेहार से डायट पदाधिकारी उमा सिंह, शंकर उरांव, मेधा रानी, विनय कुमार, मुख्य अतिथि पंचायत समिति सदस्य अयुब खान, मुखिया नरेश भगत दामोदर उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री विनोद पांडे, शिक्षक श्री विजय पासवान, श्री बीगन राम,संजय उरांव, महंगु उरांव, गनेश यादव, अभिषेक रौशन एक्का,बिमला कुमारी, रंथु उरांव, बिमला कुमारी, शील बंदना बारला, अनिता कुमारी,रवि भूषण पाठक, चाजरेन खलखो, आनंदित तिग्गा,उमेश उरांव, शुशीला सोरेंग, सरजन उरांव,जिरामनी भगत,अफरोज खान, किरन कुमारी, प्रमिला कुमारी, सरस्वती कुमारी, लक्षमी देवी, राजकुमारी देवी व कई गणमान्य प्रबुद्ध जन शामिल थे।