दोस्तो अभी शेयर करें

गणतंत्र दिवस को लेकर बैठक का आयोजन

सहजाद आलम /महुआडांड़महुआडांड़ प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय सभागार में गणतंत्र दिवस को लेकर सोमवार को अनुमंडल पदाधिकारी बिपिन कुमार दुबे के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में धुमधाम व पुरे हर्सोल्लास के गणतंत्र दिवस मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी बिपिन कुमार दुबे ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों में समय पर झंडा फहराया जाएगा। शाम को झंडे को सही तरीके से उतारकर सुरक्षित स्थान पर रखा जाएगा। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को जिम्मेदारी के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। वहीं गणतंत्र दिवस के अवसर पर झांकी खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा।जिसके लिए कमिटि बना कर जिम्मेदारी भी सौपी गई है ताकि सफल आयोजन हो सके। बैठक में मौजूद प्रमुख कंचन कुजूर ने कहा कि कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी विभागों के बीच समन्वय जरूरी है। पंचायत के मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, पंचायत सचिव,सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधि एवं सभी विद्यालय शिक्षक भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपनी भूमिका निभाएंगे राष्ट्रीय पर्व को उत्साहपूर्वक मनाने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई। बैठक में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे। बैठक के दौरान सर्वसम्मति से शराब एवं मीट मछली की दुकानों को बंद रखने की बात कही गई। बैठक में उपस्थित शिक्षक को एवं जनप्रतिनिधियों से सड़क दुर्घटना पर भी चर्चा करते हुए बच्चों को मोटर वाहन नहीं देने और वाहन चालकों को सदैव हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया।वहीं प्रखंड में कुछ लोग ऐसे भी है जो बाइक रेसिंग या स्टंट जैसे करतब करते हैं जिन्हें चिन्हित करते हुए उचित कार्रवाई करने की बात कही गई। मौके पर जिला परिषद स्तेला नगेसिया, प्रखंड प्रमुख कंचन कुजुर, पुअनि अरविंद होरेग,बीजेपी प्रखंड अध्यक्ष संजय जायसवाल नेजाम अहमद ,अनील मनोहर, रानु खान, अजित मेहता,राजेश टोप्पो,पंचायत सेवक पंचायत के मुखीया, प्रखंड कर्मी अंचल कर्मी समेत राजनैतिक दल के प्रतिनिधि व गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *