मजदूर दिवस के दिन मजदूरों से कराया जा रहा था काम वज्रपात होने से एक की मौत चार घायल
लातेहार जिले के बारियातु प्रखंड अंतर्गत चेटूवाग ग्राम में गुरुवार को मजदूर दिवस के अवसर पर मजदूरों से कराया जा रहा था काम ।इसी दौरान तेज बारिश के साथ वज्रपात होने से एक मजदूर की मौत हो गई ।वहीं चार मजदूर घायल हो गया है ।मिली जानकारी के अनुसार चेटूवाग ग्राम में सिकंदर महतो अवैध रूप से बांग्ला ईट भट्ठा निर्माण कार्य के लिए बाहर के कई मजदूर को लाकर इट परवाने का कार्य करता था। गुरुवार को मजदूर दिवस के दिन भी उनके द्वारा मजदूरों को छुट्टी नहीं दिया गया जिस कारण मजदूर मिट्टी में पानी मिलाकर ईंट बनाने के लिये तैयार कर रहे थे। तभी तेज गर्जन के साथ बारिश होने लगा।तभी मजदूर एक झोपड़ी में जा छुपा तभी बज्रपात हो गया। जिससे महादली भुइया 35 वर्ष पिता दोखन भुइया ग्राम सोनपुर थाना पांकी की मौत घटना स्थल पर हो गई ।जबकि राहुल कुमार 28 वर्ष पिता अनाड़ी भुइया ग्राम खाप थाना पाकी,आशीष भुइया 26 पिता पिता शनिचरा भुइया ग्राम भकासी थाना लेस्लीगंज ,छोटू कुमार 6 वर्ष पिता राहुल भुइया ग्राम खाप थाना पाकी, सीटू भुइया 10 वर्ष पिता महादेवा भुइया ग्राम सोनपुर थाना पाकी घायल हो गया ।आसपास के ग्रामीण एवं बरियातू झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र गंझू के सहयोग से सभी घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां चिकित्सक डॉ सुरेंद्र कुमार एवं डॉ अलीशा टोप्पो द्वारा प्राथमिक उपचार की गई ।जहाँ सभी घायल मजदुर खतरे से बताए जाते है। इधर पुलिस शव को कब्जे में कर लिया है। बताया जाता है कि सिकंदर महतो द्वारा अवैध रूप से बांग्ला इट भठा का निर्माण कराया जा रहा था। जिसमें ना तो मजदूर का लाइसेंस है ना ही उसके पास गिराया जा रहा कोयले का किसी भी प्रकार का कागजात एवं सारे नियम को कानून को धक्का बताते हुए मजदूर दिवस के अवसर पर भी मजदूरों से जबरन काम करवाया जा है.