मो० मुमताज
आम चुनने गई थी सभी छात्राएं तभी हुई घटना

चंदवा। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मालहन पंचायत के गनियारी टोला जावाखाड़ में शनिवार की दोपहर दो से तीन बजे के बीच तेज आंधी बारिश के बाद हुए बज्रपात में तीन घायल और एक की मौत हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि रनिता कुमारी (13 वर्ष) पिता चालीतर गंझू, सुमन कुमारी (14 वर्ष) पिता राजू गंझु, रूपंती कुमारी (16 वर्ष) पिता निर्मल गंझु और मुनिता कुमारी (16 वर्ष) पिता रामवृक्ष गंझू (सभी गनियारी, चंदवा) आम चुनने गए थे कि बारिश शुरू हो गई और अचानक से बज्रपात हुई जिसमे मुनिता कुमारी (16) की मौत हो गई जबकि रनिता, सुमन और रूपंती जख्मी हो गए। सूचना पर एम्बुलेंस की मदद से सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा लाया गया जहां घायलों का इलाज चल रहा है। चिकित्सकों ने बताया की घायल बच्चियां खतरे से बाहर है। वहीं मृतक मुनिता के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।