महुआडांड़ संत जेवियर कॉलेज के समीप सड़क दुघर्टना में एक की मौत दो गंभीर रूप से घायल
सहजाद आलम /महुआडांड़
महुआडांड़ डालटेनगंज मुख्य सड़क पर सड़क दुघर्टना में एक की मौत और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं इसकी जानकारी दैनिक अखबार हिंदुस्तान के पत्रकार देवनिस लिलि मुंजनी व फादर दिलिप के द्वारा महुआडांड़ थाना व सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दिया गया।जिसके बाद सुचना पाकर महुआडांड़ थाना पुलिस व एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और सभी को पत्रकार व ग्रामिणो के मदद से महुआडांड़ सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां सभी का प्राथमिक उपचार डॉ रवि उरांव के द्वारा किया गया। जहां अनिकेत तिग्गा पिता बिमल तिग्गा डिपाटोली महुआडांड़ को मामूली चोट आई है, वहीं कुनाल बडाईक पिता कुंवर बडाईक उरांव टोली महुआडांड़ की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज हेतू सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया है।सदर अस्पताल गुमला भेजने में जेएमएम जिला युवा सचिव परवेज आलम व जेएमएम प्रखण्ड युवा उपाध्यक्ष प्रवीण कुजूर का काफी सहयोग रहा है।वहीं तीसरा व्यक्ति विवेक भगत पिता मनोज भगत ग्राम टांगीनाथ थाना डुमरी जिला गुमला की मौत की पुष्टि करते हुए डॉ रवि उरांव ने बताया कि गंभीर चोट लगने के कारण इसकी मौत हो गई है। वहीं महुआडांड़ थाना पुलिस के द्वारा दुर्घटना ग्रस्त मोटरसाइकिल को जप्त कर लिया गया है और अन्य जानकारी ली जा चुकी है। वहीं विवेक भगत की मौत की सुचना उनके घर परिवार वालों को दिया जा चूका है।
*कैसे हुई घटना*
जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल से सभी तीनों लोग सवार होकर राज डंडा के ओर से महुआडांड़ की ओर आ रहे थे कि अचानक मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गया और वे तीनों लोग खेत में जा गिरे।बताया जा रहा की सभी लोग नशे के हालत में थे और बिना हेलमेट ही मोटरसाइकिल चला रहे थे। जब कि महुआडांड़ थाना पुलिस के द्वारा प्रतिदिन वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा और हेलमेट लगाने की अपील की जा रही है परन्तु लोग हेलमेट नहीं लगा रहे हैं