दोस्तो अभी शेयर करें

सहजाद आलम /महुआडांड़

महुआडांड प्रखण्ड सभागार में वन अधिकार अधिनियम और सामुदायिक वन संसाधन प्रबंधन की प्रक्रिय पर दिन मंगलवार को फिया फाउंडेशन के द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का संचालन किया गया। इस कार्यशाला को संचालित करते हुए परियोजना निदेशक लातेहार ने कहा की सामुदायिक वन संसाधन अधिकार ( सीएफआरआर) लेने की जरुरत हैं साथ ही सही तरह दावा प्रक्रिय के बारें में वन अधिकारी समिति का प्रखण्ड स्तरीय प्रशिक्षण देने की जरुरत हैं, कार्यशाला के संबोधित करते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह अंचल पदाधिकारी महुआडांड ने कहा की सामुदायिक को जंगल में संरक्षण,सवर्धन व प्रबधन करना जरुरी हैं l कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिला परिषद ने कही की ग्राम सभा को मजबूत करना पड़ेगा तबहीं गाँव का विकास होगा, कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रखण्ड प्रमुख महुआडांड ने कहा की हम सभी ग्रामीणों को जंगल से गुजर बसर करते हैं इस लिए सामुदायिक पट्टा लेने के लिए दस्तावेज प्रक्रिया कर जल्द अनुमण्डल स्तरीय वन अधिकार समिति के जमा कीजिये,संबोधित करते हुए फिया फाउंडेशन के स्मृति सोरेन ने कहा की ग्राम स्तरीय सामुदायिक वन संसाधन अधिकार प्रबंधन समिति प्रबंधन के लिए करना होगा तब गाँव का विकास होगा साथी सामुदायिक पट्टा का प्रक्रिया को विस्तार पूर्वक पीपीटी के माध्यम से बताये l कार्यशाला को संबोधित करते हुए फिया फाउंडेशन के दिलीप रजक ने कहा की सामुदायिक पट्टा के दस्तावेज झारखंड एफआरए ऐप के माध्यम से वन अधिकार समिति अध्यक्ष,सचिव व सदस्य देख सकते हैं और दस्तावेज अपलोड कर सकते हैं साथ हीं ग्राम स्तरीय योजना प्लान बनाने के बारे में बतये l कार्यशाला में संबोधित करते हुए कार्यशाला में ग्राम प्रधान संघ का अध्यक्ष कोरनेलियुस मिंज, सचिव मारसेल बेक सहित दर्जनों ग्राम प्रधान व वन अधिकार समिति अध्यक्ष,सचिव उपस्थित थे।