जंगलवारफेयर स्कूल नेतरहाट में एक दिवसीय परामर्श शिविर का आयोजन
मो0 सहजाद आलम /महुआडांड़ नेतरहाट
नेतरहाट जंगलवारफेयर स्कूल में नेतरहाट में पीटीसी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओ को स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए चिकित्सीय परामर्श हेतु एक दिवसीय स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन धनंजय कुमार सिंह भा0 पु0 से0 पुलिस उप निरीक्षक सह प्राचार्य जंगलवारफेयर स्कूल के अगुवाई में किया गया। परामर्श के लिए महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टर रवि कुमार उरांव कार्यक्रम में उपस्थित हुए। जहां प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओ को डाक्टर रवि के द्वारा स्नेक बाइट से फौरन बचाव व इलाज,हायजिनिग से संबंधित इलाज, ब्ल्ड डोनेशन से होने वाले फायदे समेत अन्य तरह के होने वाले बिमारियों का इलाज के बारे विस्तार पूर्वक जानकारी दिए।
वहीं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओ को धनंजय कुमार सिंह भा0 पु0 से0 पुलिस उप निरीक्षक सह प्राचार्य जंगलवारफेयर स्कूल के द्वारा भी स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी गई। मौके पर श्री कृष्ण कुमार महतो पुलिस उपाधीक्षक अलबिनुस बाड़ा पुलिस उपाधीक्षक उमेश कुमार उरांव परिचारी प्रवर ,व अन्य पुलिस पदाधिकारी,पुलिसकर्मी,व प्रशिक्षु मौजूद थे।