दोस्तो अभी शेयर करें

महुआडांड; श्रावण अमावस्या के अवसर पर 4 अगस्त को बोल बम के जयकारे से फिर गुंजायमान होगा पुरा क्षेत्र

मो0 सहजाद आलम /महुआडांड़ 

बजरंग दल महुआडांड व सरनाधाम मानसमणी दीप सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में कावर यात्रा 4 अगस्त को महुआडाड़ के लोध फॉल से निकलेगी, 51 किलोमीटर की दूरी तय कर बाबा के भक्त सरना धाम के नर्वदेश्वर शिव मंदिर में चढायेंगे जल

कांवर यात्रा को लेकर हिन्दुओं की सभी दूकाने व प्रतिष्ठान रहेगी बंद।

महुआडांड

श्रावण अमावस्या के अवसर पर 4 अगस्त को बोल बम के जयकारे से 51 किलोमीटर का पुरा क्षेत्र फिर से गुंजायमान होगा। बजरंग दल महुआडांड व सरनाधाम मानसमणी दीप सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में हर वर्ष की तरह इस बार भी महुआडाड़ के लोध फॉल से 51 किलोमीटर की दूरी तय कर बाबा के भक्त बारेसाढ़ सरना धाम के नर्वदेश्वर शिव मंदिर में जाकर बाबा को जलाभिषेक करेंगे। इसे लेकर बुधवार की देर शाम तक बजरंग दल के पलामू विभाग के सह संयोजक सुरज साहु की अध्यक्षता में मानस मणि दीप सेवा संस्थान सरना धाम बारेसाढ गारू एवं बजरंग दल की संयुक्त बैठक स्थानीय दूर्गा बाड़ी परिसर में हुई व कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। बैठक में मानस मणि दीप सेवा संस्थान के अध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह, सचिव मिथिलेश सिंह, कोषाध्यक्ष जानकी सिंह, निदेशक डा. ए. के शाह, विहिप के लातेहार जिला धर्म प्रसार प्रमुख प्रदीप जायसवाल, आरएसएस के लातेहार जिला पर्यावरण प्रमुख राजन साहू, ज्योतिष प्रसाद, निरंजन जायसवाल, मुक्तेश लाल, राहूल कुमार सोनी, विनित कुमार पाठक आदि समेत काफी संख्या में बजरंगी मौजूद थे। बैठक में निर्णय लिया गया कि पूर्व प्रयोजित कार्यक्रम के अनुरूप हर वर्ष की भांति इस बार भी मानस मणि दीप सेवा संस्थान सरना धाम बारेसाढ गारू एवं बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित अंतरप्रखण्ड स्तरीय कांवर जल यात्रा मे लगभग 10 हजार की भारी संख्या मे कांवर लेकर बाबा के भक्त 51 किलोमीटर की दूरी तय कर बारेसाढ थाना क्षेत्र स्थित ग्राम सरनाधाम मे स्थित शिवलिंग मे जल अर्पित करेंगे। जगह जगह कांवरियों के लिए जलपान की भी व्यवस्था की जायेगी। कार्यक्रम की सफलता के लिए बजरंग दल के विभाग सह संयोजक पलामू प्रमंडल के सुरज प्रसाद व विहिप के प्रदीप जायसवाल के नेतृत्व मे बजरंग दल के कार्यकर्ता पुरी तरह से सजग रहकर कर कार्य करेंगे। बैठक में निर्णय लिया गया खि महुआडाड़ के लोध फॉल के बूढ़ा महादेव से 4 अगस्त को प्रातः सात बजे जल भरकर कावर यात्रा का शुभारंभ होगी। कांवरिया,पैदल 51 किलोमीटर की दूरी तय कर सरनाधाम पहुंचेगें। कावर यात्रा में शामिल होने वाले श्रद्धालुओ को ठहरने की व्यवस्था महुआडांड के दुर्गावाड़ी में की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *