नेतरहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत रविवार को एक युवक और युवती ने परिवार विवाद में घर में ही फांसी लगा ली
सहजाद आलम /महुआडांड़ नेतरहाट
नेतरहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बटुआटोली में रविवार को अलग अलग घटना दो ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।पहली घटना रविवार सुबह की है।
जहां नामिता कुमारी पिता स्वर्गीय बीतन वृजिया ने आपसी विवाद में घर में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।इधर रविवार रात को ही बटुआटोली में रूपशे बड़ाईक पिता स्वर्गीय असुर बड़ाईक ने भी आपसी विवाद में घर में ही फांसी लगा ली।इस संबंध में नेतरहाट थाना प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया की दोनों ही घटनास्थल में पुछताछ करने के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने बताया की आपसी विवाद को लेकर दोनों ने फांसी लगा ली।
पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।इस घटना से पूरे गाँव में मातम छाया हुआ है।परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।