- मतदाता जागरूक को लेकर इवीएम, वीवीएस पैड वोटिंग मशीन से डेमोसट्रेशन किया गया
सहजाद आलम /महुआडांड़
महुआडांड़ प्रखंड के बांसकरचा,मौनाडीह,टिमकीटाड़, लुरूगुमी कला सहित साले बुथ पर जिला साधन सेवी खुर्शीद खान के द्वारा इवीएम, वीवी पैड और कंट्रोल यूनिट के माध्यम से मतदाता को जागरूक करने के लिए मशीन के साथ डेमोसट्रेशन किया गया।कार्यक्रम में गांव गांव एंव बुथ पर डेमोसट्रेशन कर लोगों को मतदान करने के जागरूक किया जा रहा है।
