दोस्तो अभी शेयर करें

पोखरी कलां में शहीदे आजम कांफ्रेंस जलसे का हुआ आगाज़

अकरम अंसारी /बारवाडीह 

शहिदे आज़म कांफ्रेंस जलसे का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक रामचंद्र सिंह समेत कई अन्य गणमान्य अतिथियों के द्वारा फिता काट कर संयुक्त रूप से किया गया।

जलसे में ओलमाए द्वारा बातों को अपने जीवन में उतारें समाज हित में होंगे फायदा: विधायक रामचंद्र सिंह

शहिदे आज़म कांफ्रेंस जलसा में पहुंचे हुए अतिथियों को कमिटी के द्वारा फुल माला व पगड़ी बांध कर किया गया सम्मानित

बरवाडीह ( लातेहार) बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के बेतला नेशनल पार्क से सटे पोखरी कलां के इमाम बाड़ा स्थित शुक्रवार को रात्रि में शहीदे आजम कांफ्रेंस जलसे का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक रामचंद्र सिंह,हाजी मुमताज अली,बीस सूत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी,हाजी अमीन रहबर, मास्टर एनाउंसर समीम साहब , वरीय नेता हदीस अंसारी ,सफीक अंसारी,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहम्मद स‌ईद अंसारी,समसुल अंसारी,समाजसेवी हेसामुल अंसारी समेत कई अन्य गणमान्य अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से फिता काट कर शहिदे आज़म कांफ्रेंस जलसा का उद्घाटन किया गया। जहां जलसे के कार्यक्रम में झारखंड, बिहार, यूपी,एमपी से क‌ई ओलमाए पोखरी कलां शहीदे आजम कांफ्रेंस जलसे में शिरकत करने वाले ओलमाए ने किए। जिसमें
मौलाना खुर्शीद तलहा साहब झारखंड
कारी मोहम्मद अली फैजी साहब किबला
बराव शरीफ़ उत्तर प्रदेश
दिलदार शाही साहब
गिरिडीह झारखंड
जेरे नकाबत: हज़रत मौलाना कफील अम्बर साहब बिहार
अल्हाज अहमद रब्बानी साहब किबला , जबलपुर मध्य प्रदेश शिरकत किये। जहां एक से बढ़कर एक बारी बारी से लोगों के बीच जलसा में नातिया कलाम पेश कर मुस्लिम धर्मावलंबियों को सुनाने का काम किया और लोगों से अपने जीवन में उतारने और अम्ल लाने की सलाह दी। जहां ओलमाओ ने अपने तकरीर के दौरान इमाम हसन ,हुसैन की शहादत पर भी प्रकाश डाला। वहीं विधायक रामचंद्र सिंह ने कहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जलसा में ओलमाए के द्वारा सुनाई गई बातों को अपने जीवन में उतारना ही सुनने का पुरा फायदा होगी नहीं सुन कर दुसरे दिन भुला जाने से और दुसरे तक अच्छे बातें को पहुंचाना ही फायदा होगा।ओलमाए द्वारा सुनाईं गई बातों को समाज में लोगों को बताएं अम्ल में लाए तभी समाज हित में कामयाब बनेंगे। और आगे बढ़ेंगे।शहिदे आज़म कांफ्रेंस जलसा में पुरे रात भर एक से बढ़कर एक ओलमाओ के द्वारा बारी- बारी से नातिया कलाम पेश किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *