अबुआ आवास मिलने के बाद भी महीनो से लाभुक किराए के मकान में
लातेहार संवाददाता
चंदवा। चंदवा प्रखंड अंतर्गत चंदवा पूर्वी पंचायत का मामला प्रकाश में आया है जहां बादुर बगीचा देवी मंडप चंदवा निवासी लाभूको को अबुआ आवास तो मिला फिर भी लाभुक आवास विहीन है।
लाभुक ने बताया कि 4 माह पहले हमें आवास मिला था स्वयंसेवक के कहने पर हमने आवास बनाने की जिम्मेवारी चंदवा पूर्वीपंचायत के स्वयंसेवक को दी थी। स्वयंसेवक के द्वारा हमारे घर को तोड़ दिया गया और अभी तक पीलिंथ लेवल भी कंप्लीट नहीं किया गया है। लाभूक ने बताया कि हम परिवार के साथ 2000 प्रति माह रेंट देकर रह रहे हैं। हमारी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इस संबंध मे जब चंदवा पूर्वी पंचायत सचिव से फोन के माध्यम से संपर्क कर जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि लाभूक का अभी प्लिंथ लेवल कंप्लीट नहीं हुआ है इसीलिए इनका जिओ टेक नहीं हो पा रहा है। जब चंदवा पूर्वी पंचायत के स्वयंसेवक से उन पर लग रहे आरोपों की जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि यह बिल्कुल गलत है । लाभुक के द्वारा मकान तोड़कर बनाने की अनुमति दी गई थी। पैसा कम होने के कारण लाभुक का काम अभी अधूरा है। हम लाभुक को सहयोग करने के लिए बोल रहे हैं पर लाभुक के द्वारा सहयोग नहीं किया जा रहा है। मेरे द्वारा लाभूक से लिखित अनुमति लेने के बाद ही काम किया जा रहा था।