- बिजली तार के चपेट में आने से तीन मवेशियों की हुई मौत,मुआवजे की मांग।
मो0 सहजाद आलम /महुआडांड़
महुआडांड़ प्रखंड के पोटमाडीह में हवा तुफान के कारण बिजली का तार टुट कर जमीन में गिर गया जिसमें बिजली प्रवाहित हो रही थी। उसे स्थान पर मवेसी चर रहे थे। उसी दौरान बिजली के गिरे तार के चपेट में आने से तीन मवेसी की मौके पर ही मौत हो गई है। तीनों मवेसी गांव के ही रहने वालों की है। जिसमें एक निरंजन गिद्ध ,एक जकियस कुजूर और एक बेरोनिका बेक का है।इसे लेकर मवेशी मालिकों ने बिजली विभाग से मुआवजे की मांग की है।इस संबंध में बिजली विभाग के एसडीओ दुर्गा शंकर सिंह ने बताया कि पोटमाडीह में तीन मवेशियों की मौत हुई है जानकारी मिली है तीनों मवेशियों का पोस्टमार्टम किया जाएगा जांच रिपोर्ट के उपरांत पुष्टि होगी, जिसके बाद बिजली विभाग ओर से मुआवजा दिया जाएगा।