दोस्तो अभी शेयर करें
  1. सिंगबोंगा दौड़ में नेतरहाट विद्यालय के क्षात्र ने प्राप्त किया आठवां स्थान

सहजाद आलम/ महुआडांड़ नेतरहाट

समाज के गरीब और पिछड़े तबके के विकास के लिए पूरे देश में कई प्रकार की योजनाएं सरकार और सामाजिक संगठनों द्वारा आयोजित किया जाता है। इसी क्रम में लोहरदगा जिले में बिशुनपुर स्थित विकास भारती संस्था द्वारा जनजातिय बच्चों के उत्थान के लिए पिछले 36 वर्षों से निरंतर *सिंगबोंगा दौड़* का आयोजन किया जाता रहा है। यह आयोजन मुख्य रूप से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और द्वितीय प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री जी के जन्मदिन 2 अक्टूबर के अवसर पर आयोजित किया जाता है;हालांकि यह कई दिनों का कार्यक्रम होता है;परंतु उनके इस कार्यकर्मों में से 3 अक्टूबर को आयोजित कार्यक्रम सिंगबोंगा दौड़ जिसकी शुरुआत नेतरहाट आवासीय विद्यालय के ओवल मैदान से लेकर बनारी होते हुए बिशनपुर के पास चिंगड़ी नामक स्थल तक आयोजित की जाती है।इसमें लगभग 600 की संख्या में बालक बालिकाएं लगभग 28 किलोमीटर की दूरी दौड़ते हुए तय करते हैं।इस दौरान लगभग 18 किलोमीटर नेतरहाट की दुर्गम घाटी भी होती है।इस क्रम में यातायात के सुचारू रूप से संचालन के लिए कई कार्यकर्ता लोग अपनी सेवा देते हैं।धावकों के सुविधा के लिए मेडिकल टीम होती है और बच्चे दौड़कर वहां अपने काबिलियत को दिखाते हैं तथा मुख्य अतिथि के हाथों पुरस्कार प्राप्त करते हैं।आज दिनांक 3 अक्टूबर 2024 को आयोजित कार्यक्रम में *नेतरहाट आवश्यक विद्यालय के विकास लोहरा,आश्रम साकेत कक्षा दशम के छात्र ने इस लंबी दौड़ में पूर्ण उत्साह से भाग लिया और आठवां स्थान प्राप्त कर विद्यालय* का नाम रोशन किया। इस दौरान नेतरहाट आवासीय विद्यालय के प्राचार्य,शिक्षक,प्रशासी पदाधिकारी सहित सभी छात्रों ने प्रतिभागियों का जोरदार उत्साहवर्धन कर मैराथन दौड़ में शामिल बच्चे-बच्चियों को उत्साहित किया। विजेताओं को पूर्व सांसद श्री समीर उराँव जी के द्वारा पुरस्कृत किया गया इस दौड़ का आयोजन प्रख्यात समाजसेवी *पद्मश्री श्री अशोक भगत जी द्वारा संचालित सामाजिक संस्था विकास भारती,बिशनपुर* के द्वारा किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *