- फूलसु गावं के पास 3-4 की संख्या मे पहुचे अपराधी आधे घंटे तक मचाया उत्पात.
72 करोड़ रू सें बन रही सड़क पर अपराधियों नें की गोली बारी, लेवि सें जुडा हो सकता है मामला.
बारियातू.लातेहार जिले के हेरंज और बारियातू थाना क्षेत्र के सीमा पर स्थित फूलसु गांव के समीप सोमवार की रात्रि चिलेया टाड़ रिलांस टावर के पास अज्ञात अपराधियों ने सड़क निर्माण कार्य में लगे हाईवा पर गोलिया चलाई है.जिससे वाहन का शीशा टूट गया है. घटनास्थल पर अपराधियों ने रुक-रुक कर आधे घंटे तक घटना को अंजाम दिया है.अपराधियों ने चालक को कम बंद करने की धमकी दी है. अंधेसा लगाया जा रहा है कि अपराधियों नें लेवि को लेकर इस घटना को अंजाम दिया है.घटनास्थल पर मौजूद कर्मी रामशुभम सिंह ने बताया कि रात मे हम सभी खाना खा रहे थे. इस दौरान अचानक तीन-चार की संख्या में अज्ञात अपराधी गाड़ी के पास पहुंचे और खड़ी हाइवा मे दो फरिंग कर दी.जिससे गाड़ी का शीशा टूट गया घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने कार्य को बंद करने को लेकर मलिक को सूचना देने की बात कही.उन्होंने बताया कि सभी अपराधी की उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष के करीब थी. इधर घटना के बाद चालक और कर्मियों ने इसकी सूचना कंपनी के पदाधिकारी को दी. जिससे एक घंटे बाद राज और बरियातू थाना के पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. पुलिस ने रात में ही अपराधियों को घर पकड़ करने की छापेमारी शुरू कर दी. जिस समय अपराधियों नें कम्पनी के फूलसु साईट अंजाम दिया उस समय वहां पर आधे दर्जन सें अधिक वहान खड़े थे. निर्माणधीन हेरंहज बरियातू सड़क का निर्माण कार्य पथ निर्माण विभाग की देख रेख में किया जा रहा है. जिसकी निविदा दिनेशचंद्र आर अग्रवाल इफ्राकोंन प्राइवेट लिमिटेड ने ली है.उक्त सड़क का निर्माण 72 करोड़ की लागत सें कराया जा रहा है.जानकारी की मुताबिक सड़क की कुल लबाई 23.300किमी. है.
*घटना के बाद दशसत में है चालक और कर्मी*
सड़क कार्य निर्माण में लगे वहान के चालक और उपचालक समेत मुंशी कर्मी व गार्ड काफी दहशत में है .हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि किस संगठन या अपराधी गिरोह द्वारा घटना की अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है.इस संबंध में बारियातू थाना प्रभारी राजा दिलावर ने कहा है कि सड़क निर्माण कार्य में लगे अपराधियों द्वारा पांच गोली चलाई गई है. कंपनी से आवेदन मिलते ही प्राथमिक की दर्ज की जाएगी. पुलिस धर पकड़ के लिए अभियान चला रही है. गोली चलाने वाले अपराधी से जल्द ही गिरफ्तार किए जाएंगे.