थाना क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा लगातार दर्दनाक घटना का दिया जा रहा है अंजाम
थाना क्षेत्र से लगभग पाँच किलोमीटर की दूरी पर नक्सलियों ने घटना का दिया अंजाम
पुलिस नक्सलियों की गिरफ्तारी को लेकर कर रही है छापेमारी
कुन्दा (चतरा):- कुन्दा थाना क्षेत्र अंतर्गत करिलगड़वा में सड़क निर्माण कार्य मे लगी फलौरी मशीन को नक्सलियों ने दिनदहाड़े आग के हवाले कर बड़ी घटना का अंजाम दिया है। कुन्दा थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा लगातार दर्दनाक घटना का अंजाम दिया जा रहा है, जो पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है।हाल ही में 25 मई की रात्री लगभग 9 बजे थाना क्षेत्र के हेंदीयाकला गांव में पंकज बिरहोर को नक्सलियों ने पुलिस मुखबरी के आरोप में हत्या कर घटना को अंजाम दिया था। घटना की स्याही सुखी भी नहीं थी की नक्सलियों ने फिर अमौना मोड़ से करिलगड़वा तक सड़क निर्माण कार्य मे लगी फ्लोरी मशीन को आग के हवाले कर ठेकेदारों में भय का माहौल व्याप्त कर दी है।वही उक्त सड़क निर्माण कार्य में पूर्व में भी इसी वर्ष 12 जनवरी को नक्सलियों ने फ्लोरी मशीन के टैंक व ट्रैक्टर के टायर में गोली मारकर अपनी उपस्थिति दर्ज करते हुए सवेदक को काम ना करने की चेतावनी दी थी। वही फ्लोरी मशीन के ड्राइवर ने जानकारी देते हुए बताया कि जंगल में नक्सलियों ने अचानक धावा बोलकर मशीन को अपने कब्जे में ले लिया उसके बाद ड्राइवर के मोबाइल को लेकर मोबाइल में लगी सिम को निकाल कर फेंक दिया।मिली जानकारी के अनुसार नक्सली लगभग 20 से 25 की संख्या में पहुंचे थे, हालांकि घटना की जिम्मेवारी अभी तक किसी भी नक्सली संगठन ने नहीं ली है। वही लगभग एक वर्ष पूर्व थाना क्षेत्र के गारो गांव में सड़क निर्माण कार्य में लगे दो जेसीबी मशीन को नक्सलियों ने आग के हवाले किया था।वही मामले की सूचना मिलते ही कुन्दा थाना प्रभारी सनोज चौधरी अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर नक्सलियों के घरपकड़ के लिए छापामारी अभियान शुरू कर दिया है फ़ोटो में नक्सलियों द्वारा आग के हवाले फ्लोरी मशीन धु धु कर जलता हुआ.
