दोस्तो अभी शेयर करें

गुमला एसपी शंभू कुमार सिंह के निर्देश पर गठित एसआईटी टीम को मिली बड़ी कामयाबी

गिरफ्तार नक्सली टंडवा कोयलांचल के टंडवा के हुंबी गांव का है रहने वाला, गिरफ्तारी सूचना पर कोयलांचल में मचा हड़कं

मीडिया हाउस: गुमला पुलिस ने दस लाख के इनामी नक्सली भाकपा माओवादी के जोनल कमांडर शंभु गंझु उर्फ रवि गंझु उर्फ रवि जी को शनिवार को घाघरा थाना क्षेत्र के झलकापाट से गिरफ्तार कर नक्सली को कमर तोड़ दिया है। गिरफ्तार इनामी नक्सली के बारे में जानकारी देते हुए एसपी शंभु कुमार सिंह ने कहा कि शंभु गंझु 17 साल के उम्र में नक्सली संगठन में शामिल हुआ था। वह वर्ष 2013 में गुमला के सिविल में हुए मुठभेड़ में शामिल था। शंभु मूल रूप से चतरा जिला के टंडवा थाना क्षेत्र के हुंबी गांव का रहने वाला है। भाकपा माओवादी संगठन के रिजनल कमांडर छोटू खेरवार के दस्ते में घूम कर इस क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों में लेवी वसूलने के लिए क्षेत्र में भ्रमणशील होने पुलिस को सूचना थी। पुलिस को नुकसान पहुंचाने की भी योजना थी। एसपी शम्भू सिंह के निर्देश पर एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव के नेतृत्व में गठित टीम ने छापामारी करते हुए झलकापाट क्षेत्र में शंभु को संदिग्ध व्यक्ति रूप में पकड़ा। पूछताछ में दस लाख के इनामी होने की पुष्टि हुई। गिरफ्तार जोनल कमांडर के पास से कैमोफलाइजपीठू बैग, नहाने का साबुन, टूथ ब्रश, कोलगेट पेस्ट, पुराना काला रंग का स्पार्की कंपनी का पैंट, टी शर्ट व संगठन का पांच प्रिंटेड पर्चा बरामद किया गया। इसके खिलाफ बारेसाढ़, गारु, छिपादोहर, महुआटांड़, हेरहंज और कुरुमगढ़ थाना में आठ मामले दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *