दोस्तो अभी शेयर करें

नव निर्वाचित सभी पदाधिकारियों को लोगों ने दी बधाई

सहजाद आलम /महुआडांड़

लातेहार जिला संयोजक मंडली के द्वारा लातेहार जिला अंतर्गत सभी पंचायत, वार्ड, समितियां के गठन के उपरांत प्रेषित किए गए पत्र पत्रांक संख्या 0 दिनांक 22 मार्च 2025 के द्वारा प्रखंड एवं नगर समितियां के गठन हेतु किए गए बैठक के कार्यवाही पुस्तिका के अवलोकन के आलोक में निर्देनुसार लातेहार जिला अंतर्गत सभी प्रखंड एवं नगर समितियां का गठन किस प्रकार किया गया है। जिसमें महुआडांड़ प्रखंड से अध्यक्ष के रुप में नवीन प्रकाश तिर्की, उपाध्यक्ष के लिए मोहम्मद सहजाद आलम एवं नवीन तिग्गा, सचिव के लिए यहिया अंसारी,संगठन सचिव के लिए सुमन तिग्गा, एवं सुरजदेव राम व कोषाध्यक्ष के लिए अमरदीप टोप्पो के नाम का चयन किया गया है।नए प्रखण्ड कमेटी बनने पर सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को सभी लोगों ने बधाई दी है।बधाई देने वालों में लातेहार जिला संयोजक प्रमुख श्री लाल मोतीनाथ शाहदेव बीस सूत्री उपाध्यक्ष अरूण कुमार दुबे पूर्व जिला सचिव शमशुल होदा केंद्रीय सदस्य सह जिला बीससूत्री सदस्य मो मुस्तकीम, इश्तियाक खान उर्फ़ पप्पन पूर्व केन्द्रीय सदस्य महिला मोर्चा अनिता मिंज, पूर्व युवा जिला सचिव परवेज़ आलम, पूर्व सदर सह समाजसेवी परवेज़ आलम, पूर्व जिलापरिषद सदस्य इग्नेशिया केरकेट्टा,पूर्व मुखिया ब्रिजनिया कुजूर पूनम गिद्ध, दयावंती तिर्की,पूर्व युवा प्रखंड अध्यक्ष सैफ अली, पूर्व युवा उपाध्यक्ष प्रवीन कुजूर,राजू कुजूर अली असगर, रोज़न मियां,लक्ष्मण जायसवाल,शमशाद अंसारी, जावेद अख्तर, मनव्वर आलम, समेत अन्य लोगों का नाम शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *