बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के पोखरी कलां में निकला मुहर्रम का जुलूस, एक से बढ़कर एक निकाली गई ताजिया, देखने के लिए लोगों की उमड़ी भीड़
अकरम अंसारी/बारवाडीह
बरवाडीह(लातेहार): बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के पोखरी कलां,सरईडीह,कुटमू ,बेतला क्षेत्र में ,या अली या हुसैन के नारों के साथ रविवार को मुहर्रम का जुलूस निकालीं गई। और सरईडीह पोखरी कलां बेतला के जुलूस में शामिल लोगों ने पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया व भ्रमण के दौरान कई स्थानों पर पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन किया। मुहर्रम जुलूस में पोखरी कलां के मुहर्रम इंतजामिया कमेटी के लोगों ने मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह, हाजी मुमताज अली, बीडीओ रेशमा रेखा मिंज, सीओ मनोज कुमार , पश्चिमी जिला परिषद संतोषी शेखर ,पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार सिंह ,केचकी मुखिया बुद्धेश्वर सिंह, पोखरी कलां मुखिया नीतू देवी ,बेतला मुखिया को पोखरी कलां के जेनरल ख़लीफा अर्शदुल कादरी और बेतला के ख़लीफा बहाउद्दीन अंसारी के द्वारा अतिथियो को सम्मानित किया गया ।
वहीं सुरक्षा को लेकर बरवाडीह एसडीपीओ भरत राम पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार ने दल-बल के साथ पुरे क्षेत्र में दिखे मुस्तैद। जुलुस के दौरान पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र में ड्रोन से करवा रही थी निगरानी,,, मौके पर अब्दुल सलाम अंसारी, सिकंदर अंसारी,हेसामुल अंसारी, सुल्तान अहमद सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।साथ ही प्रखंड के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में रविवार को मुहर्रम की भव्य अखाड़ा जुलूस निकाला गया। इसमें सैकड़ों अकीदतमंद शामिल हुए। अखाड़ियों ने अपने-अपने मुहर्रम चौंक से अखाड़ा निकाला। चौक-चौराहों पर मिलते हुए जुलूस आगे बढ़ता रहा। इसमें शामिल जवान व बच्चों ने शहीदान ए-कर्बला की शान में या हुसैन-या हुसैन, या अली -या – हुसैन-या हुसैन के नारे लगाते रहे। शहर व ग्रामीण इलाके में मोहर्रम जुलूस गुजरता गया और नारों से क्षेत्र गूंजता रहा। जगह-जगह पर अखाड़ियों के प्रदर्शन देखने के लिए लोग जमें रहे। क्षेत्र के कई निर्धारित जगहों पर गोल बनाकर मोहर्रम इंतेजामिया कमेटी के पदाधिकारी, सदस्य व अखाड़ियों ने पारंपरिक अस्त्र-शस्त्र लाठी, तलवार, गड़ांसा आदि का परिचालन करते हुए जमकर गतका खेला गया।
जुलूस को नियंत्रित करने के लिए बरवाडीह थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार सिंह व छिपादोहार थाना प्रभारी धीरज कुमार सिंह समेत पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी व जवानों ने पूरी मुस्तैदी से अपनी भूमिका निभाई। इधर प्रखंड के छिपादोहार, छेंचा पोखरी कलां, बेतला, कुटमू ,चहल, हरातू , कुचिला सहित क्षेत्र के विभिन्न अलग-अलग जगहों से ताजिया निकाली गई।