- वेतनमान को लेकर पारा शिक्षकों का आंदोलन शुरू
मो० मुमताज
चंदवा। राज्य स्तरीय पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 30 जुलाई की शाम को इंदिरा गांधी चौक स्थित माशाल जुलुस निकाल कर आंदोलन का आगाज़ हो चुका है राज्य सदस्य सह प्रखंड अध्यक्ष बेलाल अहमद ने कहा की पारा शिक्षक सरकार को याद दिलाना चाहती है की सरकार बनने से पूर्व पारा शिक्षकों के साथ वादा किया गया था की सरकार बनते ही तीन महीना के अंदर राज्य के 62000 पारा शिक्षकों को बेतनमान दिया जाएगा। पर अफ़सोस की सरकार का कार्यकाल चार वर्ष पार होने के बाद भी राज्य के पारा शिक्षक अभी भी आस लगाए बैठे है की सरकार अब अपना वादा पुरा करेगी इसी आस के साथ राज्य के पारा शिक्षक पिछले चार वर्षो तक कोई भी बड़ा आंदोलन नाही की पर अब अगले 19 जुलाई तक सरकार अपना किये वादा बेतनमान की पुरा नाही करती है तो 20 जुलाई से अनिश्चितकालीन मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जाएगा। मौके पर प्रखंड सचिव गोविंदा कुमार, संरक्षक सत्यवान कुमार, बिगन राम, श्याम उरांव, रविंदर राम, शम्भू कुमार, इम्तेयाज खान, बिनोद राय, अभिमन्यु प्रसाद मेहता, मजबूल अंसारी, ऐनुल अंसारी, मनोज पासवान, सुरेंदर भगत, शिवचरण मुंडा, बुधराम गांझु, अक्षय लाल सिंह, मोहन कुमार, राजेंदर भगत, बिभा देवी, सबिता सहा, रुपाली सुमन, ज्योति वर्मा, बिराजमुनी देवी, सुनीता कुमारी, पुन्नी कक्षप, इत्यादि दर्जनों लोग शामिल थे !