सहजाद आलम /महुआडांड़
महुआडांड़ प्रखंड के ग्राम गोठगांव आ रही यात्रियों से भरी बस ओरसा घाट में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत ओरसा पंचायत के ओरसा घाटी में ब्रेक फेल होने के कारण दुर्घटना हुई। इस संबंध में घायल लोगों ने बताया की घाटी पर अचानक बस चालक ब्रेक फेल हो गया कर कर गाड़ी से कूद गया जिसके बाद कुछ लोग भी बस से कूद पड़े। इतने में ही बस आगे गड्ढे में पलट गई।सभी लोग छत्तीसगढ़ के चांदों भोजपुर से मेहमानी महुआडांड़ के गोठगांव आ रही थी।वही घटना के बाद स्थानीय लोग की मदद से महुआडांड़ स्वास्थ्य केंद्र में सूचना दिया गया। सूचना के तुरंत बाद एंबुलेंस घटनास्थल में पहुंच कर सभी घायल को महुआडांड़ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां सभी का प्रथमिक उपचार किया गया।वही चिकित्सा प्रभारी अमित खलखो ने बताया कि सभी को हल्की चोट थी। सभी लोगों का उपचार कर दिया गया है। घायल व्यक्ति दीना नाथ नागेसिया , अर्जुन नगेसिया , शोभराज चरवा, राम स्वार्थ नागेसिया , लालसाय प्रजापति , ढलवा देवी , पेमपेश्वरी देवी , पंजाती देवी , लीलावती , सुरजमत देवी , अर्जुन नागेसिया , जसवाल प्रजापति सहित अन्य लोग भी बस में मौजूद थे।घटना की सूचना मिलते ही बस मालिक घायलों को देखने महुआडांड़ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। वही घटना की सूचना मिलते ही छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती सामरी थाना प्रभारी भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महुआडांड़ पहुंचकर घायलों की हाल चाल लिया।