दोस्तो अभी शेयर करें

प्रखंड कार्यालय में मनरेगा दिवस आयोजित

सहजाद आलम /महुआडांड़

 

महुआडांड़ प्रखंड में मनरेगा दिवस के अवसर पर तीन फरवरी से आठ फरवरी तक चल रहे मनरेगा सफ्ताह का प्रखंडस्तरीय कार्यशाला कार्यक्रम का आयोजन प्रखण्ड सभागार महुआडांड़ में किया गया। सभा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सह सीओ संतोष कुमार बैठा की अध्यक्षता मे हुई। मनरेगा दिवस के आयोजन के बीच सभा को संबोधित करते हुए प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के लागू हुए आज 19 वर्ष पूर्ण हो गये हैं और बीते लगभग 2 दशकों में इस महत्वकांक्षी योजना से गांव में अनेक टिकाऊ परिसंपति सृजित हुए हैं।साथ मजदूरों ने काम के अधिकार का लाभ उठाया है। बिरसा हरित ग्राम योजना के अंतर्गत किए जाने वाले वृक्षारोपण से कई किसान लाभान्वित हुए।मनरेगा का मुख्य उद्देश्य है मजदूरों को 100 दिन का रोजगार देना। अधिकतम 65 वर्ष आयु तक के मजदूर किसी वित्तीय वर्ष में कम से कम
15 दिन कार्य किया है एवं उनकी मृत्यु अथवा दुर्घटना में मृत्यु अप्राकृतिक मृत्यु (हत्या सहित) अथवा अंगभंग हो जाने पर निम्न प्रकार से अनुग्रह अनुदान की राशि का भुगतान उनके वैध उतराधिकारी को किया जाएगा। दुर्घटना में मृत्यु , हत्या, स्थाई रूप से विकलांग, अंगभंग हो जाने पर दो लाख रुपए , दुर्घटना में आंशिक रूप से विकलांग होने पर पचहत्तर हजार , सामान्य मृत्यु होने पर एक लाख रुपए दिए जाएंगे। मौके पर महुआडांड़ चिकित्सा प्रभारी अमित खलको,प्रमुख कंचन कुजूर, उपप्रमुख अभय मिंज, बी पी ओ शुकदेव साहू, सहायक अभियंता, प्रखण्ड के सभी मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक कनीय अभियंता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *