दोस्तो अभी शेयर करें

महुआडांड़ के तुन्दटोली नदी पर पुल का शिलान्यास विधायक रामचंद्र सिंह ने किया

सहजाद आलम /महुआडाड

प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम तुन्दटोली नदी पर पुल निर्माण का शिलान्यास मनिका विधानसभा के लोकप्रिय माननीय विधायक श्री रामचंद्र सिंह के द्वारा विधिवत रूप से पूजा-अर्चना भुमिपुजन के साथ नारियल फोड़ कर किया गया । इस दौरान आए सभी नजदीकी ग्रामीणों ने माननीय विधायक श्री रामचन्द्र सिंह जी का इस कार्य के लिए आभार प्रकट की। वही माननीय विधायक श्री रामचन्द्र सिंह ने लोगो को संबोधित करते हुए क्षेत्र की समस्या हमारी समस्या है जहां भी जिस तरह की समस्या हो हमें अवगत कराएं मैं उस समस्या का समाधान करने का पूर्ण रुप से प्रयास करूंगा ताकि यहां के लोगों की समस्या दुर हो सके,और विकास का कार्य को जारी रहेगा।शिलान्यास स्थल पर मुख्य रूप से झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि मो इस्तेखार अहमद, बिहारीलाल जायसवाल, कांग्रेस वरिष्ठ नेता रामनरेश ठाकुर, पंचायती राज के जोनल कोर्डिनेटर अजित पाल कुजूर, कांग्रेस महुआडाड प्रखण्ड युवा अध्यक्ष आमिर सुहैल, कांग्रेस वरिष्ठ नेता किशोर तिर्की, पप्पु अहमद, कोमल किंडो, मो नुरूल, मो रानु खान, नसीम अंसारी,गढ़बुढनी मुखिया रेणु तिग्गा, रिंकु जी, परहाटोली मुखिया रीता खलखो, बसारत अली, अजय एक्का, ममता कुजुर, प्रभात कुमार जायसवाल, समेत सैंकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *