विधायक रामचंद्र सिंह ने महुआडांड़ में करोड़ों की लागत से होने वाले विकास योजनाओं का किया शिलान्यास
सहजाद आलम /महुआडांड़
स्थानीय विधायक रामचंद्र सिंह ने गुरुवार को महुआडांड़ का दौरा किया। दौरे के क्रम में प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग क्षेत्राें में करोड़ों की लागत से होने वाले विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान विधायक ने परहाटोली पंचायत में डीएमएफटी योजना के तहत टुंडटोली से बेलटोली पथ निर्माण योजना का शिलापट्ट अनावरण कर और नारियल फोड़ शिलान्यास किया। इसके साथ ही डीएमएफटी योजना के तहत सोहर पंचायत में बेलवार नदी पर पुल निर्माण और से चंपा पंचायत में पीसीसी पथ निर्माण समेत जरहाटोली पुल निर्माण योजना का उद्घाटन किया।
इस संबंध में विधायक श्री सिंह ने बताया के कि पथ निर्माण और पुलिया का निर्माण क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात होगी, जिससे टुंडटोली, दाढ़ कापु, पहाड़ कापू समेत अगल बगल के ग्रामीणों की यात्रा आसान होगी और इससे क्षेत्र के विकास को बढ़ावा मिलेगा। बहुत दिनों से ग्रामीण टुंडटोली पथ पर सड़क की मांग करते आ रहे थे जिसपर संज्ञान लेते हुए सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। वहीं विधायक ने लोगों को उनकी समस्याओं का समाधान करने और विकास कार्यों को जारी रखने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर झारखंड कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि मो इफ्तेखार अहमद, संवेदक हर्ष किशोर, प्रभात जायसवाल सफरुल खान समेत प्रखंड प्रमुख कंचन कुजूर, उप प्रमुख अभय मिंज, रामनरेश ठाकुर, रानू खान,मुजाहिद अहमद समेत संबंधित पंचायत की मुखिया और कई कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग मौजूद थे।
विधायक ने कार्यकर्ताओं संग की बैठक, विकास कार्यों पर हुई चर्चा
विधायक रामचन्द्र सिंह ने जिला परिषद डॉकबंगला परिसर में अपने कार्यकर्ताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में आगामी विकास कार्यों और क्षेत्र के समग्र विकास पर विस्तृत चर्चा हुई।
विधायक ने बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, आप सभी की भागीदारी से ही विकास संभव है, उन्होंने कार्यकर्ताओं से क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को सुनने और उनके समाधान के लिए प्रयासरत रहने का आह्वान किया।
बैठक में विभिन्न सड़क निर्माण, पुलिया निर्माण समेत अन्य विकास की योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
कार्यकर्ताओं ने भी बैठक में अपने सुझाव दिए और विधायक को आश्वासन दिया कि वे क्षेत्र के विकास में अपना पूरा योगदान देंगे। मौके पर
मौके पर छत्तीसगढ़ राज्य के जशपुर विधानसभा क्षेत्र के माननीय र्पुव विधायक श्री विनय भगत, झारखंड प्रदेश प्रतिनिधि इफ्तखार अहमद, महुआडांड़ प्रखण्ड प्रमुख कंचन कुजुर, उपप्रमुख सह प्रखण्ड अध्यक्ष अभय मिंज, कांग्रेस वरिष्ठ नेता रामनरेश ठाकुर, रानु खान, नुरुल अंसारी, बसारत अली, नसीम अंसारी, रिंकु खान, भानु प्रसाद,अजय प्रसाद, जमुना प्रसाद, महुआडांड़ प्रखण्ड के मुखिया सुषमा कुजुर, रौशनी कुजूर, रीता खलखो, उषा खलखो,अमृता देवी,हामी पंचायत की र्पुव मुखिया फ्रिदा कुजूर, युवा कांग्रेस प्रखण्ड उपाध्यक्ष सुबोध खलखो, शकील खान, स्पोर्ट्स प्रभारी शहीद अख्तर, तनवीर आजाद, कांग्रेस मिडिया प्रभारी राजेश ठाकुर, सद्दाम खान, अभिषेक केरकेट्टा, अतुल खलखो, नेल्सन लकड़ा, राहुल गुप्ता, साहिल खान, समेत अन्य लोग मौजूद थे।