विधायक रामचंद्र सिंह ने मंगरा के धड़धड़ी नदी पर बने नव निर्मित पुल का फिता काट कर किया उद्घाटन
मनिका विधानसभा क्षेत्र के उत्कृष्ट विधायक रामचंद्र सिंह ने अपने पैतृक मंगरा पंचायत के धड़धड़ी नदी पर बना नव निर्मित पुल का किया उद्घाटन
गांव में सड़क बिजली शिक्षा और अस्पताल का मिलेगा सुविधा साथ ही अब गांव के लोगों को इलाज़ के लिए शहर नहीं जाना पड़ेगा ,जल्द ही बरवाडीह क्षेत्र में बना अस्पताल में डाक्टर बहाल किया जाएगा:- मनिका विधायक रामचंद्र सिंह
बरवाडीह (लातेहार) : बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के मंगरा पंचायत के अमडिहा ग्राम में मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना मद से धड़धड़ी नदी पर बने नव निर्मित पुल जो कि मंगरा से अमडिहा मार्ग को जोड़ता है। जिसका कार्य पूर्ण होने पर विधिवत फिता काट कर उद्घाटन करते हुए विधायक रामचंद्र सिंह ने कहां कि इस ग्रामीण क्षेत्र में धड़धड़ी नदी पर पुल का निर्माण होने से बरसात के दिनों में इस मार्ग से गुजरने वाले ग्रामीणों को सुविधा मिलेगा। इससे पहले बरसात के दिनो में इस सड़क पर चलने वाले ग्रामीणों तथा राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।जिससे देखते हुए इस पुल का निर्माण कराया गया। वहीं विधायक श्री सिंह ने पुल का उद्घाटन करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहां कि मनिका विधानसभा क्षेत्र में विकास करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। मेरा प्राथमिकता है कि गांव को शहर से जोड़ना पुल पुलिया निर्माण सड़क निर्माण लगातार काराये जा रहे हैं। मनिका विधानसभा क्षेत्र के बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मोरवाई कलां पंचायत के सैदुप में पुल निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं जिससे छिपादोहर से सिधे लोग जुड़ जाएंगे। साथ ही मनिका में भी पुल निर्माण कार्य चल रहा है।महुआडांड़ प्रखंड के ओरसापाठ और बरवाडीह से छेचा मार्ग पर बने नव निर्मित पुल केड से तुंबागड़ा से सिधे लोग जुड़ गए जहां सभी मार्ग गुजरने वाले राहगीरों के साथ -साथ स्थानीय लोगों को बहुत फायदा मिला है। लोगों को उस मार्ग से गुजरने में दुरी कम तय करना पड़ रहा है। जिसके लोग आसानी से आवागमन कर रहे हैं।मौके पर बीस सुत्री अध्यक्ष नसीम अंसारी,विधायक प्रतिनिधि प्रेम कुमार सिंह उर्फ पिंटू, मो० सईद अंसारी,अनिल सिंह, मनोज जायसवाल,दिपू तिवारी उर्फ शिवानंद तिवारी,जय प्रकाश रजक,मंगरा मुखिया बीपीन बिहारी सिंह, आलोक सिंह, जुगल किशोर आदि ग्रामीण जनता , नेता कार्यकर्ता मौजूद थे।