- मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री रामचन्द्र सिंह पहुंचे महुआडांड़,कई योजनाओं का शिलान्यास साथ ही कांवड़ जल यात्रा में हुए शामिल
मो0 सहजाद आलम /महुआडांड़
रविवार को मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री रामचंद्र सिंह महुआडांड़ पहुंचे। जहां जिला परिषद डाक बंगला में अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर महुआडांड़ के विभिन्न समस्याओं से आवगत हुए। जिसके बाद प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जाकर करोड़ों से ज्यादा राशि के महुआडांड़ के कब्रिस्तान रोड, भंडार, शास्त्री चौक, जरहाटोली, ओरसापाठ (भेड़ीगंझार), दुर्गाबाड़ी सहित दर्जनों योजनाओं का शिलान्यास किया। इस दौरान विधायक श्री रामचन्द्र सिंह को पुष्प गुच्छ देकर व शोल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया साथ ही ग्रामीणों के द्वारा पारंपरिक रिति रिवाज से स्वागत भी किया।मौके पर झारखंड प्रदेश प्रतिनिधि इफ्तखार अहमद, कांग्रेस वरिष्ठ नेता रामनरेश ठाकुर, प्रखण्ड उप प्रमुख अभय मिंज,पंचायती राज के जोनल कोर्डिनेटर अजित पाल कुजूर,महुआडांड़ युवा कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष आमिर सुहैल, कांग्रेस नेता नुरुल, इमरान अली अंसारी,रानु खान,रिंकु, बसारत अली, मिडिया प्रभारी राजेश ठाकुर, सुजीत गुप्ता, मनोज यादव संदीप गुप्ता, सतेन्द्र जायसवाल,समेत दर्जनों कांग्रेसी समर्थक मौजूद थे।
*विधायक रामचंद्र सिंह कावड़ जल यात्रा में हुए शामिल।*
पूर्व प्रयोजित कार्यक्रम के अनुरूप हर वर्ष की भांति इस बार भी मानस मणि दीप सेवा संस्थान सरना धाम बारेसाढ गारू एवं बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित अंतरप्रखण्ड स्तरीय कांवर जल यात्रा जो कि लोध जलप्रपात (बुढ़ा घाघ) से प्रारंभ होकर 51 किलोमीटर की दूरी तय कर बारेसाढ थाना क्षेत्र स्थित ग्राम सरनाधाम मे स्थित शिवलिंग मे जल अर्पित किया जाता है।जिसे लेकर मनिका विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह महुआडांड़ पहुंचे थे और महुआडांड़ पहुंच कर कांवड़ जल यात्रा में शामिल हुए।और बारेसाढ थाना क्षेत्र स्थित ग्राम सरनाधाम पहुंचे। जहां मानस मणि दीप सेवा संस्थान सरना धाम बारेसाढ के सुभाष सिंह के द्वारा विधायक का स्वागत कर शोल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। मौके पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे।