दोस्तो अभी शेयर करें

मंत्री बैद्यनाथ राम व चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने दुर्घटना में मृत कँवरियों के परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की

बालूमाथ। गुरुवार को बालूमाथ में देवघर से लौटने के क्रम में सवारी गाड़ी से हुई दुर्घटना में मृत काँवारियों के परिजनों से क्षेत्रीय विधायक सह झारखण्ड सरकार के मंत्री बैद्यनाथ राम एवं चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने अलग अलग भेट कर परिवार वालों से अपनी संवेदना प्रकट की। सबसे पहले चतरा सांसद कालीचरण सिंह एवं कुछ समय के पश्चात क्षेत्रीय विधायक सह झारखण्ड सरकार के मंत्री ने बारी बारी से धाधु पंचायत अंतर्गत भैसादोन स्थित सचेंद्र यादव उर्फ़ सच्चू यादव के घर पहुँच कर परिवार वालों के शोक व्यक्त किया। साथ ही दुख के इस घड़ी में धैर्य रखने की सलाह दी। ज्ञात हो की सचेद्र यादव की 12 वर्षीय पुत्री रगीली कुमारी एवं माता शांति देवी इस दुर्घटना में मौत के शिकार हो गई थी। क्षेत्रीय विधायक सह झारखण्ड सरकार के मंत्री एवं चतरा सांसद राज कुमार यादव के घर पहुँच अपनी संवेदना व्यक्त की। राजकुमार यादव के 15 वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी की इस दुर्घटना में मौत हो गई थी। सुरेंद्र यादव के घर पहुँच कर क्षेत्रीय विधायक सह झारखण्ड सरकार के मंत्री एवं सांसद ने परिजनों से भेंट की।चितरपुर के मृतक चालक दिलीप उरांव के पिता विष्णु देव उरांव से भी मिलकर सांसद एवं मंत्री ने शोक व्यक्त किया। क्षेत्रीय विधायक सह मंत्री बैद्यनाथ राम ने इलाज के दौरान शनिवार को मृत घोषित हनेश यादव के घर जाकर परिवार जनों से मुलाक़ात कर शोक व्यक्त किया। चतरा सांसद कालीचरण सिंह एवं क्षेत्रीय विधायक सह झारखण्ड सरकार के शिक्षा मंत्री बैद्यनाथ राम ने अपने अपने निजी कोष से परिवार वालों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की। मौके पर झामुमो नेता शमसुल होदा, प्रखंड अध्यक्ष ऐश्वर्या उरांव, राजद जिला अध्यक्ष दीपक यादव, युवा प्रखंड अध्यक्ष औरंगजेब खान, झामुमो नेता मोहम्मद अलीम, राजेश यादव, राजेंद्र गंझु, शमसुल खान, भाजपा मण्डल अध्यक्ष लक्षमण कुशवाहा, रविन्द्र कुमार सिन्हा, राजकुमार गुप्ता, अमित कुमार, संजय यादव, समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *