दोस्तो अभी शेयर करें

बिजली बहाल कराने को लेकर विधायक को सौंपा ज्ञापन⋅

हरातू पंचायत में 11 माह से बिजली नहीं है, ढिबरी युग में जी रहे हैं ग्रामीण

अकरम अंसारी /बारवाडीह 

बरवाडीह (लातेहार) प्रखंड के हरातू पंचायत की मुखिया सावित्री देवी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने मनिका विधायक रामचंद्र सिंह को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बताया है कि उनके पंचायत क्षेत्र में पिछले एक साल से बिजली नहीं है। इस कारण लोग पिछले लगभग एक साल से ढिबरी युग में जीने को विवश हैं।. ग्रामीणों ने कहां कि पंचायत के लादी ग्राम में जब से बिजली का तार लगाया गया है, तब से एक दिन भी बिजली का बल्ब नहीं जल पाया है। बिजली का तार और पोल शोभा की वस्तु बन कर रह गयी है। बिजली विभाग के अलावा स्थानीय जन प्रतिनिधियों को कई बार इसकी शिकायत की है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई । ग्रामीणों ने तत्काल बिजली सेवा चालू करने की मांग की । वही विधायक रामचंद्र सिंह ने कहां कि ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया जाएगा। इसके लिए वे संबंधित विभाग व प्रशासन के अधिकारियों से बात करेंगे । मौके पर पंचायत समिति सदस्य तेतरी देवी, कृष्ण प्रसाद साहू जनेश्वर सिंह, रंजीत कुमार, अंजली देवी, पिंटू सिंह,’ विजय सिंह ,अजय सिंह , राजेश सिंह समेत भारी संख्या में हरातु पंचायत के ग्रामीण जनता
मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *