आलम /महुआडांड़
महुआडांड़ प्रखंड के सेम्बरबुढनी में हर साल की भांति इस वर्ष भी सात जून को आदिवासी जेट्ठे जतरा का आयोजन किया जा रहा है।जिससे सफल संचालन को लेकर कमिटि के सदस्य जेरोम जेराल्ड कुजूर की अध्यक्षता रविवार को बैठक की गई। बैठक में सभी ने कहा की एक जुटता और प्राचीन सांस्कृतिक सभ्यता के स्मृति का प्रतीक है आदिवासी जेट्ठे जतरा।इस समारोह में आदिवासी सांस्कृतिक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन रखा हुआ है।साथ ही जतरा से पूर्व मिनी संसद का आयोजन किया गया है।जिसमें सभी ग्राम प्रधान सहित गणमान्य लोग उपस्थित होकर साल भर के काम धंधे सहित पेशा कानून के अलावे की अन्य मुद्दे पर चर्चा करेगें।मौके पर कुलदीप मिंज, सुमन एक्का सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।