निलांबर पीताम्बर की शहादत दिवस मनाया गया
लातेहार /बारियातू। प्रखण्ड स्थित कांडरका नदी के समीप बारीखाप मे निलांबर पीताम्बर स्थल मे 28 मार्च को 167वां निलांबर पीताम्बर की शहादत दिवस धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन योगेंद्र गंझू व बहादुर गंझु ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के शुभारंभ मे अमर शहीद निलांबर पीताम्बर के प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर किया गया गया। तत्पश्चात मंच पर उपस्थित अतिथियों को बैच लगाकर व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खरवार भोक्ता समाज विकास संघ पूर्व अध्यक्ष रामनाथ गंझु, जिला अध्यक्ष प्रेम भोक्ता, जिप सदस्य रमेश राम ,विससुत्री अध्यक्ष राजेंद्र गंझु,समाजसेवी जगदिश उरांव, लोहरा समाज के अगुआ राजु रामवृक्ष लोहरा, समाज सेवी महेंद्र प्रसाद,सोनु प्रजापति सहित कई वक्ताओं ने शहिद निलांबर पीताम्बर के जिवन पर प्रकाश डालते हुए उनके जीवन से लोगो को प्रेरणा लेने की बात कही। इस अवसर पर विभिन्न पंचायतों से आए खोड्हा द्वारा मनमोहक संस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के सफल आयोजन मे आयोजक समिति अध्यक्ष सुरेश भोक्ता सचिव गुडल भोक्ता कोषाध्यक्ष जगदिश गंझु, प्रखंड स्तरीय व पंचायत स्तरीय समितियों ने सराहनीय योगदान दिया।