चंदवा में मुखिया संघ की बैठक संपन्न
मो० मुमताज
चंदवा। प्रखंड के मुखिया संघ की बैठक चंदवा पश्चिम पंचायत भवन में की गई। बैठक की अध्यक्षता मुखिया संघ के अध्यक्ष जातरू मुंडा ने की। बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव आया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदवा के साथ बैठक कर सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं को तेजी से धरातल पर कैसे उतारा जाए। इस प्रस्ताव का समर्थन बैठक में उपस्थित सभी पंचायत के मुखियाओं ने किया। बैठक में चंदवा प्रखंड के लगभग सभी पंचायतों के मुखिया उपस्थित थे।