सहजाद आलम महुआडांड़ नेतरहाट
नेतरहाट में मनोकामना सिध्द शिव मंदिर बाजार के चौथे स्थापना वर्षगांठ पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।इस अवसर पर रवि प्रकाश और उनकी धर्म पत्नी ने रूद्र अभिषेक किया।इस स्थापना वर्षगांठ को सफल संचालन में अजय प्रसाद, सागर, आरसी गुप्ता सीसिर, नीरज,संजय चौधारी,निरंजन विवेक मिश्रा सहित्य भंडारे में महुआडांड़ से शुम्भ प्रसाद, आनंद नाथ शाह सहित नेतरहाट पठार के आसपास गांव से भारी संख्या भक्त ने पूजा-पाठ और भंडारे में भाग लेकर प्रसाद लिया।