अभय कुमार /मनिका

मनिका पुलिस प्रशासन ने दिन रविवार की सुबह लगभग 4:00 बजे मनिका प्रखंड क्षेत्र के बंदूआ मोड के समीप से अवैध कोयला लदा 12 चक्का ट्रक को जप्त कर ट्रक चालक सुभाष खरवार को पुलिस प्रशासन ने गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दी एवं ट्रक मलिक अभय कुमार सिंह एवं भट्ठा मलिक ललू प्रसाद यादव पर भी मुकदमा दर्ज की गई है हालांकि ट्रक चालक और भट्ठा मालिक पुलिस प्रशासन के पकड से बाहर है जिसकी गिरफ्तारी को लेकर मनिका पुलिस प्रशासन लगातार छापेमारी अभियान चला रही है मनिका थाना प्रभारी जयप्रकाश शर्मा ने कहे की अवैध कोयला लदा ट्रक ललू प्रसाद यादव के ईट भट्टे में जा रही थी उन्होंने कहे की मनिका प्रखंड क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना हमारी प्रथम प्राथमिकता है एवं मनिका पुलिस प्रशासन प्रखंड क्षेत्र में अवैध धंधे पर अपनी नजर रखी हुई है उन्होंने कहे की अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति को मनिका पुलिस प्रशासन लगातार चिन्हित करने का कार्य कर रही है ताकि प्रखंड क्षेत्र में शांति व्यवस्था बना रहे